पुलिस लाईन में परंपरानुसार हुई शस्त्रों की पूजा
nspnews 05-10-2022 Regional

पुलिस अधीक्षक व अधिकारियों ने किया हर्ष फायर
नरसिंहपुर। दशहरा के पावन अवसर पर परंपरा अनुसार पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे द्वारा पुलिस लाईन में विधि विधान से शस्त्र एवं वाहन पूजा की गयी। शस्त्र पूजा उपरान्त रक्षित केन्द्र परिसर में वाहन पूजा का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक सुश्री राजेश्वरी कौरव, उप पुलिस अधीक्षक हिमांशु कार्तिकेय, रक्षित निरीक्षक दिनेश बैन, निरीक्षक नंदलाल धुर्वे एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
शस्त्र पूजा उपरान्त पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा हर्ष फायर किया और जिलेवासियों के साथ एक-दूसरे को दशहरा पर्व की शुभकामनायें दी।
