कक्षा पांचवी में 202 और आठवीं में 301 विद्यालयों में लगेगी अतिरिक्त कक्षायें

narsinghpur 20-05-2023 Regional

नरसिंहपुर। विगत दिवस पांचवीं एवम आठवीं में अनुत्तीर्ण छात्र छात्राओं हेतु अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करने दिशा निर्देश जारी किए गए थे जिसके परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी एचपी कुर्मी, जिला परियोजना समन्वयक डॉ आरपी चतुर्वेदी द्वारा सभी विकासखंड स्रोत समन्वयक के साथ बैठक आयोजित कर शत प्रतिशत परिणाम की दिशा में कार्य हेतु वार्षिक मूल्यांकन 2022-23 में कक्षा 5 एवं 8 में जिन विद्यालयों के विद्यार्थी अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित रहे हैं, उन छात्रों की पुनः परीक्षा माह जून के तृतीय सप्ताह में प्रस्तावित है, उपरोक्त छात्रों की पुनः परीक्षा की तैयारी हेतु प्रत्येक सम्बंधित शालाओं में विषयानुसार विशेष शिक्षण कक्षाओं का संचालन किया जाना है, अतः सम्बंधित शाला के प्राचार्य, प्रधान पाठक शासकीय, अशासकीय विद्यालय प्रतिदिन दिनांक 23-05-2023 से परीक्षा प्रारंभ होने तक न्यूनतम 02 घंटे की विशेष शिक्षण कक्षाओं का संचालन हेतु सुझाव व दिशा निर्देश जारी किए गए।
जानकारी देते हुए बताया कि अनुपस्थित, लो परफार्मेंस एवं अनुतीर्ण छात्रों के स्कूल की विधिवत सूची संधारित कर सभी विकासखंड स्रोत समन्वयक को उपलब्ध करा दी गई है। जिसमें कक्षा पांचवी में विकासखंड साईखेड़ा की 66 प्राथमिक शालाओं के 174 बच्चों को, नरसिंहपुर की 41 प्राथमिक शाला के 102 बच्चों को, चीचली की 13 शाला में 23 बच्चों को, गोटेगांव की 37 शालाओं के 81 बच्चों को , चावरपाठा की 17 शालाओं के 31 बच्चों को, करेली की 28 शालाओं के 48 बच्चों को अतिरिक्त कक्षाएं संचालित कर पढ़ाया जाएगा। कक्षा आठवीं में विकासखंड साईखेड़ा की 92 माध्यमिक शाला के 557 बच्चों को, नरसिहपुर की 58 माध्यमिक शाला के 174 बच्चों को, चीचली की 41 माध्यमिक शाला के 102 बच्चों को, गोटेगांव की 34 माध्यमिक शाला के 97  बच्चों को, चावरपाठा की 40 माध्यमिक शाला के 86 बच्चों को, करेली की 36 माध्यमिक शाला के 75 बच्चों को अतरिक्त कक्षाओं के माध्यम से अध्यापन कार्य किया जाएगा। 

 

प्रादेशिक