झााड़ियों के बीच मिली नवजात बच्ची, डायल 100 ने अस्तपाल में भर्ती कराया
nspnews 07-09-2023 Regional

एनएसपीन्यूज। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में 05 सितंबर को सूचना मिली थी कि जिला सतना के थाना अमदरा के अंतर्गत दनेरी खुर्द पंचायत उरदानी गाँव मे बाँस की झाड़ियों एक नवजात बच्ची मिली है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। जिले की डायल-112/100 वाहन को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ सउनि गणेश प्रसाद वर्मा एवं पायलट हेमराज कुशवाहा ने घटना स्थल पर पहुँचकर पाया कि नवजात बच्ची को कोई अज्ञात व्यक्ति झाड़ियों के पास छोड़कर चला गया। डायल-112/100 स्टाफ ने नवजात बच्ची को अपने संरक्षण में लेकर सिविल अस्पताल मैहर में भर्ती कराया।
