सात पेटी अंग्रेजी शराब एवं एक ऑटो जब्त, दो आरोपियों पर प्रकरण दर्ज
nspnews 17-09-2024 Regional

नरसिंहपुर। थाना तेन्दूखेडा अंतर्गत पुलिस ने 7 पेटी अंग्रेजी शराब एवं एक ऑटो वाहन जब्त करते हुए दो आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक एक ऑटो में रखकर अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी शैलेन्द्र राजपूत पिता रामगुलाम राजपूत, निवासी शस्त्री वार्ड, गाडरवारा एवं आरोपी आशीष साहू पिता श्यामलाल साहू निवासी निरंजन वार्ड, गाडरवारा के कब्जे से तीन पेटी बियर एवं सागर गोल्ड व्हिस्की की चार पेटी एवं अवैध रूप से शराब का परिवहन करने पर एक ऑटो जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेन्दूखेडा में अपराध क्रमांक 332/2024 धारा 34 (2) म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी है। पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका ने पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
