कंजर गिरोह से चोरी की 7 मोटरसाईकल व 1 लोडिंग पिकअप बरामद

एनएसपीन्यूज। इंदौर शहर के लसूडिया थाना पुलिस ने वाहन चोरों के शातिर गिरोह को पकड़ कर 7 मोटरसाइकिल व 1 लोडिंग पिकअप बरामद की है। क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातों पर पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसी दौरान गठित टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि टोंक कला कंजर डेरे के शातिर कंजर चोरी की लोडिंग पिकअप से अक्सर कंजर एग्जॉटिका होटल के पास वाले रास्ते से आकर इंदौर शहर में अलग-अलग स्थान से वाहन चोरी करके ले जाते हैं और उनको ग्रामीण क्षेत्रों में बेच देते हैं। इसी सूचना पर पुलिस टीम ने बाईपास रोड पर सादा कपड़ों में रहकर लोडिंग वाहन चालक एवं ट्रक चालक का काम करके लगातार रेकी की। इसी दौरान पुलिस को तीन कंजर एक लोडिंग वाहन में बैठे दिखाई दिये। जिन्हें पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गए व्यक्तियों में राज झाला पिता राजेश उर्फ खन्ना जाति कंजर उम्र 19 साल निवासी कंजरर्डेरा ग्राम टोंक खुर्द थाना टोंक कला जिला देवास, जितेंद्र पिता संजय चौहान जाति कंजर उम्र 20 साल निवासी ग्राम नई दिल्ली बैरसिया नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ तथा एक नाबालिक अपचारी शामिल है। पूछताछ करने पर उन्होंने इन्दौर के विभिन्न थाना क्षेत्र से कई वाहन चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों से उनके गाँव टोंक कला कंजर डेरे के पास से चोरी की कुल 7 मोटरसाईकल जप्त की गई।
