पीजी कॉलेज में पारंपरिक पिट्टू खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

nspnews 17-01-2025 Regional

नरसिंहपुर। पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उच्च शिक्षा विभाग के खेलकूद कलैंडर में पिट्टू को महाविद्यालय खेलों में शामिल किया गया है महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी अर्पित सक्सेना द्वारा बताया गया कि यह खेल हमारे देश का पारंपरिक खेल है। पीजी कॉलेज नरसिंहपुर के क्रीड़ा विभाग द्वारा महाविद्यालय स्तरीय पिट्टू महिला पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में महिला वर्ग की तीन टीम एवं पुरुष वर्ग की चार टीमों ने भाग लिया प्रतियोगिता उपरांत महाविद्यालय की टीम का चयन किया गया यह टीम जिला स्तरीय पिट्टू प्रतियोगिता में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी जिला स्तरीय पिट्टू प्रतियोगिता पीजी कॉलेज नरसिंहपुर द्वारा 20 से 22 जनवरी के मध्य आयोजित कराई जाएगी इसका संभाग स्तरीय प्रतियोगिता मंडला द्वारा आयोजित कराई जाएगी। 

 

प्रादेशिक