करेली में विकासखंड स्तरीय मासिक बीपीएमयू बैठक का आयोजन

nspnews 29-04-2024 Regional

नरसिंहपुर। नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ होने के पूर्व विद्यालय स्तर पर शाला भवन की भौतिक गुणवत्ता, शाला परिसर, शौचालय की स्वच्छता, पेयजल, की उपलब्धता सुनिश्चित करने शासन की शैक्षणिक योजनाओं के छात्र हित में शाला स्तर पर सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद शिक्षा केंद्र करेली में विकासखंड स्तरीय मासिक बीपीएमयू बैठक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुश्री प्रतीक्षा बाइकर की अध्यक्षता, बीएसी प्रमेंद्र सिंह जाट, अजीत सिंह जाट, विकासखंड नव भारत साक्षरता सह समन्वयक अखलेश सोनी की उपस्थिति में संपन्न हुई। 
बीएसी श्री जाट द्वारा सभी जन शिक्षकों को 11 बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई जिसमें निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण 2024-25 की तैयारियों ,
वाट्सएप बेस्ड असेसमेंट (क्विज), एमडीएम खाद्यान वितरण एवं प्रतिदिन एमडीएम मेसेज, ऑनलाईन अकादमिक गतिविधियों का संचालन, यू डाईस, शिक्षा एमपी एवं पीएम पोषण ऐप निरीक्षण,प्राथमिक एवं माध्यमिक (स्थानीय एवं बोर्ड) रिजल्ट, नव भारत साक्षरता, कक्षा 01 से 08 तक नवीन प्रवेश, पूर्व प्राथमिक कक्षा (बालवाटिका) के प्रारंभ प्रस्तावित एवं वास्तविक निरीक्षण की समीक्षा की गई। बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी जन शिक्षकों को निर्देशित किया कि वह शासन की शैक्षनिक योजनाओं का सफल क्रियान्वयन शाला स्तर पर करना सुनिश्चित करें। उक्त अवसर पर जनपद शिक्षा केंद्र करेली के सभी जन शिक्षक उपस्थित रहे।

 

प्रादेशिक