चोरी गई 27 मोटर सायकिलें बरामद, चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

nspnews 02-05-2024 Regional

एनएसपीन्यूज। शहडोल जिले में कोतवाली पुलिस ने जिले के अलग-अलग स्थानों से चोरी हुई कई मोटर सायकिलों को एक साथ बरामद करने में महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। कोतवाली पुलिस ने चोरी की कुल 27 मोटर सायकिलों को बरामद कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा मोटरसायकिल चोरी के आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में सीसीटीव्ही फुटेज का अवलोकन किया गया जिसमें एक आरोपी को चिन्हित कर उसकी पता-तलाश की गई। तलाशी के दौरान एक आरोपी राजेश सिंह निवासी ग्राम दरैन थाना सीधी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने अन्य साथियों पारस दास पिता स्व. गुलाब दास उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम पोस्ट कोटाडोल थाना कोटाडोल जिला एमसीबी (छत्तीसगढ़), रवि कुशवाहा पिता बृजेन्द्र नाथ कुशवाहा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम दरैन थाना सीधी जिला शहडोल (मप्र) तथा राजेश मौर्य पिता मिठाई लाल मौर्य उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम दरैन थाना सीधी जिला शहडोल (मप्र) के साथ मिलकर शहडोल से बाईक चोरी कर उसके फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच देते थे। वर्ष 2018 से आरोपी बाईक चोरी के कार्य में लगा हुआ था। पुलिस द्वारा इसके साथ संलिप्त अन्य 3 आरोपियों पारस दास निवासी छग, रवि कुशवाहा निवासी ग्राम दरैन थाना सीधी एवं राजेश मौर्य निवासी ग्राम दरैन थाना सीधी को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से कुल 27 मोटर सायकिल कीमत लगभग 25 लाख रुपये को बरामद कर जप्त किया गया है।

 

प्रादेशिक