टीएल बैठक में कबाड़ियों के स्थलों की जाँच करने के कलेक्टर ने दिये निर्देश

nspnews 06-05-2024 Regional

नरसिंहपुर। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने सोमवार को नरसिंह भवन स्थित कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा पत्रों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि टीएल प्रकरणों में विभाग प्रमुख प्राथमिकता से निराकरण की स्थिति का उल्लेख सुनिश्चित करेंगे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत दलीप कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, समस्त एसडीएम और अन्य अधिकारी मौजदू थे।
      कलेक्टर श्रीमती पटले ने ज़िले में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में घरेलू एवं कृषि फ़ीडर विद्युत उपलब्धता की जानकारी विद्युत विभाग के अधिकारियों से ली। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर समय सीमा में बदले जाये। बैठक में कलेक्टर ने न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समय सीमा के भीतर जवाब- दावा प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने ज़िले में मौजूद कबाड़ियों के स्थलों की जाँच करने के निर्देश राजस्व एवं नगरीय निकाय के अमले को दिये। कलेक्टर ने कहा कि फायर सेफ्टी उपायों की उपलब्धता यहाँ अनिवार्य रूप से हो। नगरीय निकायों के अंतर्गत आने वाले नदी- नालों की सफ़ाई का पृथक से प्लान प्रस्तुत करने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि डोर- टू- डोर कचरा संग्रहण का कार्य जारी रहे। साथ ही कचरा पृथक्करण के लिए रखे गए नीले एवं हरे डिब्बों की भी उपलब्धता मुख्य स्थानों पर हो।

 

प्रादेशिक