एमएलबी स्कूल में 8 मई को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक पुस्तक मेले का आयोजन

nspnews 06-05-2024 Regional

नरसिंहपुर। राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार व कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के मार्गदर्शन में पुस्तक मेले का आयोजन 8 मई, बुधवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक एमएलबी स्कूल नरसिंहपुर में किया जायेगा। पुस्तक मेले के आयोजन को लेकर तैयारी जोरो से चल रही है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी एचपी कुर्मी ने एमएलबी स्कूल नरसिंहपुर पहुंचकर मेले के पूर्व की तैयारियों का जायजा लिया। दिव्यांग बच्चों के लिए मेले में दुकान तक पहुंचने के लिए सुविधा, पेयजल, बैठक, छाया, मेडिकल आदि की व्यवस्था करने के जिला पुस्तक मेला समिति के नोडल एवं पदाधिकारियों को निर्देश दिये।
       जिला शिक्षा अधिकारी श्री कुर्मी ने बताया कि पुस्तक मेले का उद्देश्य है कि नवीन शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ में क्रय किये जाने वाले पुस्तकें, यूनिफार्म, कॉपी, स्टेशनरी आदि उचित मूल्य पर उपलब्ध हो। इसके लिए मेले में पुस्तकों के प्रकाशकों, स्थानीय पुस्तक एवं स्टेशनरी विक्रेताओं सह शैक्षणिक सामग्री तथा यूनिफार्म विक्रेताओं को आमंत्रित किया है। पुस्तक मेले में उपरोक्त सामग्रियों की उपलब्धता के बारे में संस्था प्रमुख के माध्यम से अभिभावकों एवं छात्रों को सूचित किया जा रहा है। लोकसभा निर्वाचन- 2024 के लिए वर्तमान में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। अत: इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो। निरीक्षण के दौरान जिला परियोजना समन्वयक डॉ. आरपी चतुर्वेदी, प्राचार्य श्रीमती आशा नेमा व डॉ. एसके पाल, बीआरसी ओपी राय, एपीसी ब्रजेश नेमा और अन्य मौजूद थे।

प्रादेशिक