अनुविभागीय राजस्व अधिकारी व नजूल अधिकारी न्यायालयों का औचक निरीक्षण, मिली अनियमिततायें
nspnews 24-11-2021 Regional

नरसिंहपुर। अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर ने अनुविभागीय राजस्व अधिकारी और नजूल अधिकारी नरसिंहपुर के न्यायालयों का सोमवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न अनियमिततायें पाई गई। अपर कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय राजस्व अधिकारी नरसिंहपुर के न्यायालय में आरसीएमएस की ऑफलाइन दायरा पंजी की प्रविष्टियों के दर्ज होने में विभिन्न अनियमिततायें पाई गई। इसी तरह दांडिक प्रकरणों की वर्ष 2020 एवं 2021 की दायरा पंजी एक साथ संधारित मिली। इसमें धारा 145 जाफौ के तहत पूर्व वर्षों के 31 प्रकरण और वर्ष 2021 के 12 प्रकरण सहित कुल 43 प्रकरण लंबित पाये गये। इनमें से 3 प्रकरण तीन वर्ष से अधिक समय से लंबित मिला। धारा 97 जाफौ का एक प्रकरण लंबित पाया गया। न्यायालय में 2 से 5 वर्ष की अवधि के तीन प्रकरण लंबित मिले। सीएम हेल्पलाइन में 20 नवम्बर तक की स्थिति में एल- 1 पर 2, एल- 2 पर 6, एल- 3 पर 6 एवं एल- 4 पर 6 सहित सामान्य प्रशासन विभाग की कुल 20 शिकायतें लंबित पाई गई। उत्तरा पोर्टल पर 22 नवम्बर की स्थिति में बगैर कार्रवाई के 12 आवेदन लंबित मिले। जनसुनवाई के 53 आवेदन लंबित पाये गये। नजूल अधिकारी के न्यायालय में 15 मार्च 2021 से रीडर की आईडी पर 28 प्रकरण ऐसे पाये गये, जिनमें कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीओ की आईडी पर 14 प्रकरण लंबित मिले। रीडर की आईडी पर 25 प्रकरण लंबित पाये गये। वर्ष 2021- 22 की दायरा पंजी नहीं बनाई गई। एक से दो वर्ष की अवधि के 6 प्रकरण लंबित पाये गये। निरीक्षण के दौरान 31 प्रकरण ऐसे पाये गये, जो आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज नहीं हैं। साथ ही वर्षों से बगैर किसी कार्रवाई से लंबित हैं।
