कोठिया 27 कुंडीय श्री राम मानस यज्ञ प्रारंभ

nspnews 09-02-2022 Regional

गाडरवारा। चांवरपाठा विकासखण्ड समीपी ग्राम कोठिया में ब्रम्हदेव आश्रम बामनगुफा पंचवटी धाम संत श्री 108 श्री जगदेव दास जी की सत्प्रेरणा से 27 कुंडीय 25 वां श्री राम मानस यज्ञ प्रारंभ हो गया है। यज्ञ के पहले दिन आश्रम से नर्मदा तट तक कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल होकर सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं ने ढोल नगाड़ों के साथ माँ नर्मदा के विमान के साथ यात्रा में सहभागिता की। यज्ञ में लगभग 51 जोड़े शामिल हो रहे है जिन्होंने नर्मदा जयंती पर नर्मदा नदी में स्नान व दीपदान कर अपना शुद्धिकरण किया। उल्लेखनीय है कि 8 फरवरी से 16 फरवरी तक जारी रहने वाले यज्ञ में प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 2 बजे तक हवन पूजन, शाम को आरती एवं दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक प्रवचन आदि कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। यज्ञ में भोपाल से साध्वी दीपिका रामायणी एवं सागर से साध्वी दीपेश्वरी रामायणी के प्रवचन होंगे। यज्ञ के अंतिम दिन 16 फरवरी को पूर्णाहुति कन्याभोज एवं भंडारे के साथ विधिवत समापन होगा। आयोजन समिति ने समस्त धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं से यज्ञ में शामिल होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।

प्रादेशिक