शतप्रतिशत विद्युतीकरण होने पर कमिश्नर ने कलेक्टर को दी बधाई

नरसिंहपुर जिले की सभी शासकीय शालाओं में हुआ विद्युतीकरण
नरसिंहपुर। कमिश्नर जबलपुर बी. चंद्रशेखर द्वारा बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शासकीय स्कूलों एवं आंगनबाड़ियों में विद्युतीकरण एवं जल कनेक्शन की समीक्षा की गई। नरसिंहपुर जिले की सभी शासकीय शालाओं में शतप्रतिशत विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो जाने पर समीक्षा के दौरान कमिश्नर बी. चंद्रशेखर ने कलेक्टर रोहित सिंह को बधाई दी। साथ ही कमिश्नर ने श्री सिंह से इस उपलब्धि को प्राप्त किये जाने की रणनीति एवं कार्य योजना को संभाग के सभी कलेक्टर्स के साथ साझा करने कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिले में प्रोजेक्ट उजाला शुरू किया गया है। इसके तहत जिले के समस्त शासकीय स्कूलों एवं आंगनबाड़ियों में पंखे एवं लाइट की व्यवस्था करने का लक्ष्य रखा गया था।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की 1484 शासकीय शालाओं में विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। शालाओं में विद्युतीकरण कराने में जनसहयोग भी प्राप्त हुआ। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि विद्युतीकरण के पश्चात भी यदि किसी शाला में विद्युत कनेक्शन या बिजली आपूर्ति से संबंधित कोई कठिनाई आती है, तो इस संबंध में अवगत कराये जाने पर सुधार कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस बारे में संबंधितों को अवगत कराकर सूचना देने को कहा गया है।
वीडियो कांफ्रेंस में कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिले की कुल 982 आंगनबाड़ियों में से 768 में बिजली कनेक्शन हो चुके हैं। शेष 214 आंगनबाड़ियों में भी विद्युतीकरण का कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण कर लिया जायेगा। उक्त लक्ष्य प्राप्त हो जाने पर नरसिंहपुर जिला संभवतः देश का प्रथम जिला होगा, जिसे यह उपलब्धि हासिल होगी।
