राजश्री साहू पीएचडी उपाधि से सम्मानित
nspnews 28-07-2023 Regional

नरसिंहपुर। हाउसिंग बोर्ड निवासी राजश्री साहू को पीएचडी (डॉक्टरेट) की उपाधि से सम्मानित किया गया। इन्होनें अपना शोध कार्य समाज शास्त्र विषय के तहत ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय, राजस्थान से प्राप्त की। राजश्री डॉ केएल साहू सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं श्रीमती विद्या साहू की सुपुत्री हैं। इन्होंने अपना शोध कार्य जनजाति क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण तथा शैक्षिक जागरूकता अनुशीलन (छिंदवाड़ा जिले के विशेष संदर्भ में) शीर्षक अंतर्गत प्रो डॉ मंजू शर्मा के मार्गदर्शन तथा डॉ मिनी अमित अरवतिया के सह-निर्देशन में पूर्ण किया है।
