टी-20 लेदर बॉल क्रिकेट में सहकार इलेवन नरसिंहपुर व भिलाई के बीच सेमीफाइनल कल

nspnews 15-01-2024 Regional

नरसिंहपुर। शिवाजी मैदान पर आयोजित स्व कौशलेंद्र सिंह रघुवंशी स्मृति टी-20 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता सहकार कप में कल 16 जनवरी को पहला सेमीफाइनल मैच सहकार इलेवन नरसिंहपुर व भिलाई के मध्य खेला जावेगा। 
वहीं सोमवार 15 जनवरी को तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच शौर्य क्लब इटावा और कोटा राजस्थान के मध्य खेला गया। मैच के पूर्व दोनों टीम के खिलाड़ियों से मुंशी वीरेंद्र सिंह, सुभाष नेमा, जगदीश रघुवंशी ने परिचय प्राप्त कर शुभकामनायें दी। मैच में शौर्य क्लब इटावा पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 190 रन बनाकर आल आउट हो गई। शौर्य क्लब इटावा के बल्लेबाज रोहित बालियान ने 40 गेंद में 7 चौके 5 गगनचुंबी छक्के की मदद से धुआंधार पारी खेलते हुए 76 रन बनाए। वहीं अंकुश ने 19 बॉल पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 39 रन बनाए। कोटा राजस्थान की ओर से गेंदबाज सचिन पारेटा ने 3.4 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट झटके। आफ स्पिनर तन्मय वर्मा ने 4 ओवर में 29 रन देकर महत्वपूर्ण 3 विकेट अपनी झोली में डाले। जवाबी पारी खेलने उतरी कोटा राजस्थान की टीम 16.1 ओवर में 79 रन पर धराशाई हो गई। कोटा राजस्थान के बल्लेबाज शौर्य क्लब इटावा के गेंदबाज के सामने टिक नहीं पाए और शौर्य क्लब इटावा ने 111 रन के लम्बे अंतराल से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
शौर्य क्लब इटावा के गेंदबाज जमशेद आलाम ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लेकर कोटा राजस्थान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। यश गर्ग, सत्यम, शौर्य ने किफायती गेंदबाजी कर 2-2 विकेट अर्जित किए। शौर्य क्लब इटावा विज्जी ट्राफी प्लेयर रोहित बालियान को सहकार कप के क्वार्टर फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
प्रतियोगिता का अंतिम क्वार्टर फाइनल सहकार सिटी बॉयज और राका इलेवन मथुरा के मध्य शिवाजी मैदान में खेला गया। राका इलेवन ने टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 134 रन बनाए। जिसमें राका इलेवन मथुरा की ओर से गौरव कुमार ने बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंद पर 7 चौके 3 छक्के की मदद से सर्वाधिक 70 रन की पारी खेली। सहकार बॉयज इलेवन की ओर बाएं हाथ के लेफ्ट आर्म फिरकी गेंदबाज दिव्यांशु ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 सफलताएं अर्जित की। वहीं मोहित झावा, अथर्व महाजन ने दो विकेट लिए।
135 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सहकार इलेवन के धुआंधार बल्लेबाज भानु रघुवंशी की 52 गेंदों पर 5 चौके 2 छक्के की मदद से 62 रन की नाबाद पारी एवं दिव्यांशु की 22 गेंदों पर 2 चौके 2 छक्के की मदद से 36 रनों की नाबाद पारी के चलते सहकार इलेवन ने 18.1 ओवर में 5 विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। राका मथुरा से फकरू एवं देवव्रत को 2-2 विकेट प्राप्त हुए।

 

प्रादेशिक