जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंडी परिसर में मतदान सामग्री वितरण की व्‍यवस्‍थाओं का लिया जायजा

nspnews 24-04-2024 Regional

नरसिंहपुर। आज कृषि उपज मंडी परिसर नरसिंहपुर पहुंचकर कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले ने मतदान सामग्री वितरण की व्‍यवस्‍थाओं का निरीक्षण किया। कलेक्‍टर ने निरीक्षण में सभी नोडल अधिकारियों और एआरओ को मतदान सामग्री वितरण के संबंध में आवश्‍यक निर्देश देते हुये कहा कि मतदान सामग्री का वितरण व वापसी के समय मतदान दल को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मतदान सामग्री का वितरण मंडी परिसर से 25 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शुरू हो जायेगा। विधानसभा नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा के लिये मतदान सामग्री वितरण मंडी परिसर नरसिंहपुर से होगा। मतदान दलों को मतदान सामग्री उनकी टेबिल पर ही उपलब्ध कराई जायेगी। इसके लिए मंडी परिसर के शेड में विधानसभावार व्यवस्थायें की गई हैं। उन्होंने मूल आदेश वितरण, सामग्री वितरण काउंटर, सेक्टर अधिकारियों की बैठक व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, पार्किंग, स्वास्थ्य सुविधा, साउंड सिस्टम, शौचालय सहित अन्य तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

प्रादेशिक