शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कार्यपालिक दंडाधिकारी नियुक्त

nspnews 24-04-2024 Regional

नरसिंहपुर। लोकसभा निर्वाचन- 2024 को दृष्टिगत रखते हुए जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा में 26 अप्रैल को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दंडाधिकारी श्रीमती अंजली शाह ने कार्यपालिक दंडाधिकारियों को उनके कार्य क्षेत्र के लिए नियुक्त किया गया है।

      जारी आदेश के अनुसार सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र 119- नरसिंहपुर के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी नरसिंहपुर मणिन्द्र कुमार सिंह, सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र 120- तेंदूखेड़ा के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी तेंदूखेड़ा श्रीमती संघमित्रा गौतम, सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र 121- गाडरवारा के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी गाडरवारा श्रीमती कलावती ब्यारे, सम्पूर्ण थाना क्षेत्र कोतवाली नरसिंहपुर के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी नरसिंहपुर संजय मसराम, सम्पूर्ण थाना क्षेत्र तेंदूखेड़ा के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी तेंदूखेड़ा नीरज तखरया, सम्पूर्ण थाना क्षेत्र गाडरवारा के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी गाडरवारा सुश्री प्रियंका नेताम, सम्पूर्ण थाना क्षेत्र करेली के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी करेली निर्मल पटले, सम्पूर्ण थाना क्षेत्र स्टेशनगंज नरसिंहपुर के लिए नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी नरसिंहपुर अंकित मौर्य, सम्पूर्ण थाना क्षेत्र सांईखेड़ा के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी सांईखेड़ा आकाश डहारे, सम्पूर्ण थाना क्षेत्र सुआतला के लिए नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी करेली विक्रम ठाकुर, सम्पूर्ण थाना क्षेत्र पलोहाबड़ा के लिए नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी गाडरवारा रमाकांत चौकसे और सम्पूर्ण थाना क्षेत्र चीचली के लिए नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी गाडरवारा श्रीमती अनु जैन कार्यपालिक दंडाधिकारी नियुक्त किये गये हैं।

प्रादेशिक