पुलिस लाईन में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के बच्चों हेतु समर कैंप का आयोजन
नरसिंहपुर। पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के बच्चों हेतु मध्य प्रदेश की समस्त पुलिस इकाईयों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस लाईन नरसिंहपुर में भी 10 मई से 15 जून 2024 तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें अति. पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र पटेरिया, रक्षित निरीक्षक श्रीमति मनोरमा बघेल, सूबेदार लाखन सिंह, महिला प्रआर रश्मि स्थापक, श्रीमति वंदना नेमा, श्रीमति नमिता जारोलिया, सुश्री रिचा सेन, सुश्री रिया सेन, राम सेन द्वारा समर कैप में आने वाले बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
समर कैंप के दौरान बच्चों को नृत्य, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, मेंहदी, बेटमिंटन, टेबिल टैनिस, अर्चरी, स्कैटिंग, हार्स राईडिंग, बाक्सिंग, साईकिलिंग एवं अन्य खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। समर कैंप में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा बच्चों को खेल सामग्री, टी-शर्ट आदि का वितरण किया गया एवं बच्चों से रूबरू होकर उनसे चर्चा करते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।