पुलिस लाइन ग्राउण्ड में मॉक ड्रिल एवं बलवा परेड का आयोजन, कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण
nspnews 15-09-2024 Regional

नरसिंहपुर। आगामी त्यौहारों व जिले में कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत सभी प्रकार की चुनौतियों से निपटने के लिए अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान और समाज में भयमुक्त सुदृढ़ वातावरण बनाने के लिए आपातकालीन परिस्थितियों को काबू में रखने के लिए मॉक ड्रील, बलवा परेड का आयोजन पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में किया गया।
इस माक ड्रिल में पुलिस कर्मचारियों को भीड़ को तितर- बितर करने व दंगा निरोधक गतिविधियों पर कैसे काबू पाया जाए, के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा विशेषज्ञों की टीम द्वारा पुलिस कर्मचारियों को आंसू गैस के गोले छोड़ना व भीड़ को तितर- बितर करने के लिए कनसील्ड व डंडे के साथ अभ्यास करवाया गया। अगर कहीं पर भी असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं तो उनसे कैसे सख्ती से निपटा जाए तथा उनके साथ कानूनी कार्यवाही के तहत बल प्रयोग किया जाए, इसके बारे में भी प्रशिक्षित किया गया।
बलवा माक ड्रिल के दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा बलवा ड्रिल सामग्री, दंगा निरोधक वाहनों का निरीक्षण किया गया साथ ही बलवा माक ड्रिल के दौरान उपस्थित रहे। उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों का निर्देश दिए गए कि आपदा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने व उपद्रवी तत्वों को काबू पाने हेतु मॉक ड्रिल बहुत काम आती है, अक्सर देखने में आता है कि जब जिले में किसी प्रकार का माहौल बिगड़ता है तो पुलिस कर्मचारियों के पास ट्रेनिग का अभ्यास न होने के कारण समय पर दंगा नहीं रोक पाती। इसी को ध्यान में रखते हुए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। कई बार पुलिस कर्मचारी ट्रेनिग के बाद इसका अभ्यास करने का मौका भी नहीं मिला। इसलिए समय.समय पर इस तरह की ट्रेनिग आयोजित की जाती है ताकि पुलिस कर्मचारियों को जो ट्रेनिग मिली है वो भूले ना। इसके जरिए शांति व्यवस्था कायम कर विकास कार्य को निर्विधन रूप से जारी रखा जा सकता है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को नियमित रूप से मॉक ड्रिल के संबंध में अभ्यास रखने व भीड़ को काबू करने के लिए निर्देश दिया है।
आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए नरसिंहपुर पुलिस द्वारा अपनी पूरी तैयारी के साथ जिले के क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। पुलिस द्वारा लोगों से वार्ता की और भयमुक्त होकर त्यौहारों को शांति पूर्वक मनाने की अपील की गयी एवं बताया गया कि अगर कोई व्यक्ति किसी तरह की अफवाह फैलाता है, किसी को डराने-धमकाने या लालच देने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें।
