जबलपुर से कन्याकुमारी के मध्य चलने वाली स्पेशल ट्रेन मदुरै जंक्शन तक संचालित

nspnews 18-04-2024 Regional

एनएसपीन्यूज। रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मावकाश में भीड़ को कम करने के लिए गाड़ी संख्या 02122/02121 जबलपुर-कन्याकुमारी-जबलपुर के मध्य अप्रैल से जुलाई तक के लिए 15-15 ट्रिप सुपरफास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया था जिसे अब जबलपुर-मदुरै जंक्शन-जबलपुर के मध्य चलाने का निर्णय लिया गया है अर्थात यह स्पेशल ट्रेन मदुरै-कन्याकुमारी-मदुरै के मध्य निरस्त रहेगी। यह स्पेशल ट्रेन जबलपुर प्रस्थान/टर्मिनेट होकर दोनों दिशाओं में नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया, बल्लारशाह एवं चेन्नई एग्मोर स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।  

जबलपुर-मदुरै जंक्शन-जबलपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन 

गाड़ी संख्या 02122 जबलपुर-मदुरै जंक्शन स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को दिनांक 18 अप्रैल 2024 से 25 जुलाई 2024 तक जबलपुर स्टेशन से सायं 16:25 बजे प्रस्थान कर नैनपुर 19:14 बजे, बालाघाट 20:45 बजे, गोंदिया 21:30 बजे पहुंचकर अगले दिन बल्लारशाह 02:10 बजे पहुँचकर विजयवाड़ा, चेन्नई एग्मोर होते हुए शनिवार मध्य रात्रि  00:15 बजे मदुरै जंक्शन स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02121 मदुरै जंक्शन-जबलपुर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को दिनांक 20 अप्रैल 2024 से 27 जुलाई 2024 तक मदुरै जंक्शन स्टेशन से रात्रि 23:35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह चेन्नई एग्मोर 07:10 बजे, बल्लारशाह 22:10 बजे पहुंचकर तीसरे दिन गोंदिया 02:00 बजे, नैनपुर 04:05 बजे और सोमवार को 07:40 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी।

 यह स्पेशल ट्रेन नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया, नागभीड़ जंक्शन, बल्लारशाह, विजयवाड़ा, गुडुर, चेन्नई एग्मोर, ताम्बरम, चेंगलपट्टु जंक्शन, विल्लुपुरम, वृद्धाचलम जंक्शन, तिरुच्चिराप्पल्लि जंक्शन एवं दिंडुक्कल जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।

 इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 11 वातानुकूलित इकॉनमी तृतीय श्रेणी, 05 शयनयान श्रेणी, 01 सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

 

प्रादेशिक