लोकसभा चुनाव : पहली बार मतदान करने पहुंचे युवाओं में दिखा उत्साह

nspnews 19-04-2024 Regional

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश लोकसभा निर्वाचन- 2024 के मद्देनजर नरसिंहपुर जिले की संसदीय क्षेत्र मण्डला की विधानसभा गोटेगाँव 118 में पहले चरण में मतदान 19 अप्रैल 2024 शुक्रवार को संपन्न हुआ। मतदान के दिन मतदाताओं में काफी उल्लास का माहौल देखने को मिला। गोटेगांव विधानसभा में युवाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगजनों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर अपने- अपने मत का प्रयोग किया। वहीं नये मतदाताओं में पहली बार मतदान करने की खुशी उनके चेहरे पर झलक रही थी।
      पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं ने पहली बार वोट की बटन दबाई, जिससे वे प्रसन्न हुए। मतदान केंद्र रोहिया में युवा मतदाता पूजा धुर्वे द्वारा प्रथम बार मतदान किया गया। युवा मतदाता पूजा धुर्वे का आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका ने तिलक लगाकर स्वागत किया। बूथ क्रमांक 88 इमलिया में पहुँचकर 18 वर्षीय मुस्कान पटेल ने प्रथम बार लोकसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार कर वे काफ़ी उत्साहित नज़र आ रही है। उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। युवा मतदाता बबली चौधरी ने मतदान केंद्र बेदू में जाकर पहली बार मतदान कर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता की। शासकीय हाई स्कूल नयागांव के मतदान केंद्र पहुँच कर युवा मतदाता ममता लोधी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग। मतदान केंद्र गुन्दरई की फर्स्ट टाइम वोटर दीपाली विश्वकर्मा ने अपने मताधिकार का भी किया प्रयोग किया। उन्होंने अन्य मतदाताओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया। युवा मतदाता शुभम पटेल ने पहली बार मतदान केन्द्र 52 में जाकर मतदान किया। पहली बार मतदान पर उन्होंने खुशी जाहिर की।

 

प्रादेशिक