शेयर कंपनी में निवेश करने के नाम पर लिए गये 12 लाख 83 हजार रूपये वापस कराए

nspnews 19-04-2024 Regional

एनएसपीन्यूज। इंदौर शहर में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले अपराधियों पर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच टीम ने आवेदक के लगभग 12 लाख 83 हजार रूपए वापस कराए है।
आवेदक मिथिलेश कुमार शर्मा निवासी झारखण्ड ने क्राइम ब्रांच इंदौर कार्यालय में शिकायत की थी की उन्हें फॉरेक्स ट्रेडिंग शेयर कंपनी में निवेश करने के नाम से अनावेदक नरेश खरे इंदौर, मनीष नरवरिया इंदौर तथा ज्योति के द्वारा 12 लाख 83 हजार रूपये प्राप्त कर संपर्क तोड़ते हुए पैसे वापस नहीं कर रहे है। जिस पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा आवेदक की शिकायत की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की गई, जिसमें ज्ञात हुआ कि अनावेदक ने Forex(शेयर)मार्केट इन्वेस्टमेंट में कम समय में कई गुना अधिक मुनाफा कमाने के नाम से आवेदक से संपर्क किया और अनावेदक के द्वारा आवेदक से 12,83,000 प्राप्त किए और न तो प्रॉफिट कराया न ही पैसे रिफंड किए। क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा शिकायत के आधार पर अनावेदक से 12,83,000 रुपए आवेदक को सकुशल वापस कराए गये।

 

प्रादेशिक