कोडीन युक्त सिरप की खरीदी का रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं करने पर दवा दुकान का लाइसेंस निलम्बित

nspnews 25-04-2024 Regional

एनएसपीन्यूज। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग जबलपुर ने कोडीन युक्त सिरप के क्रय-विक्रय के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर बलदेवबाग स्थित मैसर्स समायरा एसोसिएट्स का लायसेंस निलंबित कर दिया है। इस दवा दुकान की औषधि निरीक्षक द्वारा विगत दिनों जाँच की गई थी। जाँच के दौरान फर्म की प्रोप्राइटर श्रीमति ममता कोरी से कोडीन कफ सिरप की खरीदी का रिकार्ड प्रस्तुत करने कहा गया था। लेकिन उनके द्वारा कोई भी दस्तावेज या जबाब खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किया गया।
     औषधि निरीक्षक ने बताया कि कोडीन युक्त सिरप के क्रय-विक्रय का रिकार्ड नहीं दिये जाने पर समायरा एसोसिएट्स को स्वीकृत थोक अनुज्ञप्तियां औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी द्वारा आगामी आदेश तक के लिए निलंबित कर दी गई है। इस दौरान यह दुकान बंद रहेगी। निलंबन आदेश के बाद अनावेदक द्वारा औषधि के क्रय अथवा विक्रय को पूर्णतः अवैधानिक माना जायेगा। यदि ऐसा किया गया तो यह कृत्य प्रशासनिक एवं न्यायालयीन कार्यवाही किये जाने योग्य होगा। साथ ही फर्म के लाइसेंस को निरस्त करने की कार्यवाही भी की जायेगी।

प्रादेशिक